नई दिल्ली। कृषि बिलों को लेकर केंद्र की एनडीए सरकार से इस्तीफा देने वाली पूर्व केंद्रीय मंत्री और शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल को गुरुवार रात को चंडीगढ़ में प्रवेश के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है। ये गिरफ्तारी कृषि बिलों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शनों के चलते कई गई है। इस बिल पर किसानों के विरोध के समर्थन में ही अकाली दल ने एनडीए का साथ छोड़ दिया है।
हरसिमरत कौर ने ट्वीट किया है कि, किसानों की आवाज उठाने के लिए गिरफ्तार, लेकिन वो हमें चुप नहीं कर पाएंगे।
बता दें कि अकाली दल ने आज सुबह नए कृषि बिलों के खिलाफ तीन अलग-अलग किसान मार्च शुरू किया था, उनका कहना हैं कि ये बिल किसानों के हित को नुकसान पहुंचाएगा और बड़ी कंपनियों को हेरफेर करने के लिए जगह देगा। अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल अमृतसर से एक मार्च का नेतृत्व किया, जबकि हरसिमरत कौर बादल बठिंडा से आई हैं। तीसरा जुलूस अकाली दल के नेताओं प्रेम सिंह चंदूमाजरा और दलजीत सिंह चीमा के नेतृत्व में आनंदपुर साहिब से शुरू हुआ था। तीनों समूहों को चंडीगढ़ में मिलना था। जहां उन्होंने पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनोर को कृषि कानूनों के खिलाफ एक ज्ञापन देने की योजना बनाई थी।