पुष्प वाटिका बनी भ्रष्टाचार किए जाने का जरिया, आप ने विवादित जमीन पर खर्च के प्रस्ताव पर उठाए सवाल

दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। शिवनाथ नदी रोड स्थित पुष्प वाटिका के फिर से मेंटेनेंस किए जाने के निगम के तैयार किए गए प्रस्ताव पर आम आदमी पार्टी ने आपत्ति दर्ज कराई है। आप नेताओं का आरोप है कि महज कमीशन के लिए पुष्पवाटिका के मेंटेनेंस की तैयारी की जा रही है, जबकि पुष्पवाटिका की जमीन को लेकर अब भी विवाद है। आप नेताओं ने कलेक्टर को राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर आपत्ति दर्ज कराई है।
आज आम आदमी पार्टी के नेताओं ने ज्ञापन में बताया है कि तात्कालिन महापौर सरोज पांडेय ने विवादित जमीन पर वर्ष 2004,-05 में लगभग एक करोड़ खर्च कर पुष्पवाटिका बना दी। इसका निर्माण कार्य 3 वर्ष चला। उसमे लगे सभी सौंदर्यीकरण के सामान म्यूजिकल फांउटेंन, कलर लाइट आदि रख रखाव के अभाव में बर्बाद हो गया। इससे पहले पूर्व परिषद ने बन्द पुष्पवाटिका के रखरखाव में 18 लाख खर्च कर दिया। इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। वहीं अब मौजूद निगम प्रशासन द्वारा फिर जीर्णोद्धार की तैयारी की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा व कांग्रेस एक दूसरे के भ्रष्टाचार की जांच करने की बजाए उन पर पर्दा डालने का काम कर रहीं हैं। आप नेताओं ने विवादित जमीन पर लाखों खर्च के प्रस्ताव को अनुचित करार दिया है। ज्ञापन सौंपने वालों में मेहरबान सिंह, कमल नारायण शर्मा, के ज्योति, सोनू यादव वर्मन शामिल थे।

You cannot copy content of this page