अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में एयर लीक, मेन वर्किंग स्टेशन को किया अलग।

International Space Station: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के रूसी हिस्से में एयर लीक की घटना सामने आई है। जिसके बाद उस हिस्से को मरम्मत के लिए बंद कर दिया गया है। इस समय इस स्टेशन पर एक अमेरिकी और दो रूसी अंतरिक्षयात्री मौजूद हैं। लीक वाले हिस्से को मरम्मत के लिए बंद कर दिया गया है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने एक बयान जारी कर कहा है कि इससे अंतरिक्षयात्रियों को कोई ख़तरा नहीं है। नासा ने कहा कि यह लीक कई दिनों पहले शुरू हुआ था, लेकिन तब इससे कोई ख़तरा नज़र नहीं आ रहा था। मौजूदा लीकेज को देखते हुए भी यह कहा जा सकता है कि इससे स्पेस स्टेशन में मौजूद अंतरिक्षयात्रियों को कोई ख़तरा नहीं है। यह लीक Zvezda के वर्किंग मॉड्यूल में हुआ है। इस स्पेस स्टेशन के अमेरिकी सेगमेंट में स्थित अमेरिकी, यूरोपीय और जापानी माड्यूल्स में लीकेज की कुछ दिनों पहले ही जांच की गई थी। वहीं रूस ने कहा है कि कुछ दिनों में मरम्मत करके हम उस हिस्से को दोबारा उपयोग के लिए खोल देंगे। नासा ने कहा कि सोमवार देर रात फ्लाइट कंट्रोलर्स ने एक्सपीडिशन 63 के चालक दल को बताया कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से एयर लीक हो रही है। उन्हें तुरंत प्रभावी क़दम उठाने को कहा गया क्योंकि वह छेद समय के साथ बड़ा होता जा रहा था। ग्राउंड एनालिस्ट्स ने तुरंत ही उस हिस्से को मुख्य कार्य क्षेत्र से अलग कर दिया। नासा ने यह भी कहा कि यह रिसाव क्यों शुरू हुआ इसको लेकर भी जांच की जा रही है।