IPL 2020: दिल्ली ने पहले मुकाबले में सुपर ओवर में किंग्स इलेवन को मात दी थी जबकि दूसरे मैच में उसने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया। वहीं हैदराबाद को पहले मैच में बैंगलोर ने 10 रन से पराजित किया था जबकि दूसरे मुकाबले में कोलकाता ने 7 विकेट से रौंदा था।
डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद और श्रेयस अय्यर की अगुअवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स टीम का आज आईपीएल 2020 के 11वें मुकाबले में आमने सामने होंगी। दिल्ली कैपिटल्स ने मौजूदा सीजन में अपने दोनों मुकाबले जीते हैं जबकि हैदराबाद को अब भी अपनी पहली जीत का इंतज़ार है।
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान) , शिमरोन हेटमेयर, रिषभ पंत (विकेटकीपर) , मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, कगीसो रबाडा, एनरिक नोर्त्जे, अवेश खान।
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान) , जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) , मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, टी नटराजन।