Gold Price Today: त्योहारों के लिए सोना खरीदने का है अच्छा मौका!

Gold Price: सोने के भाव में लगातार नरमी का रुख है। अब भी 24 कैरट 10 ग्राम सोना 50 हज़ार से नीचे बना हुआ है। वैसे बाज़ार के जानकारों का कहना है कि सोने के भाव में यह नरमी लंबे समय तक नहीं रहेगी। वैश्विक बाज़ार में बहुमूल्य धातुओं के भाव में नरमी की वज़ह से ही स्थानीय बाज़ार में सोने के भाव में नरमी का रुख है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिवस सोमवार को खुदरा बाज़ार में सोने का भाव 50 हज़ार से नीचे रहा। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक सोमवार को 24 कैरट 10 ग्राम सोना 49757 रुपये के भाव पर बंद हुआ। सोना 50, 600 रुपये प्रति 10 ग्राम। चांदी 57, 600 रुपये प्रति किलोग्राम। चांदी सिक्का 725 रुपये प्रति नग हुआ।

स्थानीय सर्राफा बाज़ार में सोना 50 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव 300 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी शुक्रवार की तुलना में लिए रहे। हाज़िर व्यापार में सोना ऊंचे में 50, 650, नीचे में 50, 500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी ऊंचे में 57, 800 एवं नीचे में 57, 550 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी।

You cannot copy content of this page