महामारी काल में हड़ताल से सरकार नाराज, संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ प्रदेशाध्यक्ष सहित 50 बर्खास्त, एफआईआर के आदेश

रायपुर (छत्तीसगढ़)। कोरोना महामारी काल में नियमितिकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकाल हड़ताल पर गए संविदा स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मियों के खिलाफ शासन ने सख्त कदम उठाना प्रारंभ कर दिया है। प्रारंभिक चरण में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष हेमंत कुमार सिन्हा सहित 50 से ज्यादा कर्मियों को बर्खास्त किया गया है। इसीके साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने के आदेश जारी कर दिया गया है। बस्तर में 4 के खिलाफ एफआईआर दर्ज किये जाने बस्तर सीएमएचओ ने पत्र लिखा है। बर्खास्तगी और एफआईआर के आदेश से हड़ताली कर्मियों में काफी आक्रोश है। सभी 13 हजार कर्मचारी इस निर्णय के खिलाफ कल मंगलवार को सरकार को सामूहिक इस्तीफा सौंपेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त सिन्हा ने आरोप लगाया है कि हम पर हड़ताल समाप्त करने का दबाव बनाया जा रहा है। इसलिए ही हमारे खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की जा रही है। मेरे खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। इसको देखते हुए कल सभी 13000 संविदा स्वास्थ्यकर्मी सामूहिक इस्तीफा सौंपेंगे ।

You cannot copy content of this page