दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले के नगरीय निकायों में 20 सितंबर से प्रारंभ लॉकडाउन के बीच पुलिस प्रशासन द्वारा भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत दुर्ग भिलाई क्षेत्र में पुलिस के जवानों ने बाइक रैली निकाल कर नागरिकों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य नियमों का पालन करने की अपील की गई। एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर एएसपी सिटी रोहित झा, सीएसपी अजीत यादव, विवेक शुक्ला, विश्वास चंद्राकर के नेतृत्व में निकाली गई बाइक रैली में नागरिकों को बताया गया कि कोरोना से बचाव में मास्क ही ब्रम्हास्त्र है। एसपी प्रशांत ठाकुर ने नागरिकों से घर से आवश्यक होने पर निकलने की समझाइश देते हुए नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की। देखें विडियो…