दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मोबाइल कारोबार को लॉक डाउन से अलग रखने की मांग दुर्ग-भिलाई के व्यापारियों ने की है। व्यापारियों ने इस संबंध में शनिवार को एडीएम व दुर्ग-भिलाई निगम के महापौर को ज्ञापन सौंपकर मांग की। व्यापारियों का कहना है कि मोबाइल इन दिनों हर व्यक्ति की जरूरत है। इसके अलावा मोबाइल से ही ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है। ऐसे में मोबाइल से संबंधित चीजों के लिए लोगों को भटकना पड़ सकता है।
दुर्ग-भिलाई मोबाइल विक्रेता व रिपेयरिंग एसोसिएशन से जुड़े कारोबारी मेहरबान सिंह ने बताया कि अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपकर भिलाई की स्थिति सामान्य होने के कारण लॉक डाउन से छूट रखने और मोबाइल का अत्यावश्यक वस्तु की श्रेणी में रखते हुए शर्तों के साथ दुकान खोलने की अनुमति की मांग की गई। सिंह ने बताया कि लंबे समय से लॉक डाउन के कारण मोबाइल कारोबारियों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल ने कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे से चर्चा कर उचित पहल का भरोसा दिलाया है। ज्ञापन सौंपने वालों में रोहित, गोपाल, ज्ञानेंद्र प्रजापति शामिल थे।