पेटीएम की गुगल प्‍ले स्‍टोर में चंद घंटों में हुई वापसी, सबेरे गुगल ने किया था सस्पेंड

नई दिल्ली। गूगल प्‍लेस्‍टोर में पेटीएम की वापसी हो गई है। पेटीएम ने एक ट्वीट करके यह जानकारी दी। ट्वीट में कहा गया है हम वापस आ गए हैं। प्‍ले स्‍टोर से एप हटाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पेटीएम ने कहा था कि एप को अस्‍थायी तौर पर हटाया गया है। पेटीएम फिलहाल गूगल प्‍ले स्‍टोर पर उपलब्‍ध नहीं है। हम जल्‍द ही वापसी करेंगी। पेटीएम के संस्‍थापक विजय शेखर शर्मा ने इस मामले में सभी लोगों के सपोर्ट के लिए धन्‍यवाद दिया। उन्‍होंने लिखा है कि समर्थन के लिए हर किसी को धन्यवाद। पेटीएम  वापस आ गया है, यह प्‍लेस्‍टोर पर लाइव है। हमने आज सुबह यूपीआई कैशबैक कैंपेन लांच किया था। हमारे एप को गूगल ने इसके लिए सस्‍पेंड कर दिया था। भारत आप फैसला करिये कि कैशबैक देना गैबलिंग हैं।
बता दें कि इससे पहले पेटीएम को गूगल प्ले से हटा दिया गया था। गूगल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया था कि पेटीएम को हटाए जाने कारण कंपनी द्वारा हाल ही में ऐप में फैंटेसी क्रिकेट टूर्नामेंट का जोड़ना है, जो कि गूगल प्ले की नीतियों का उल्लंघन है। पेटीएम ऐप के अलावा, गूगल प्ले ने Paytm First Games ऐप को भी अपने स्टोर से हटा दिया था। इससे पहले शुक्रवार को, गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट किया था, जिसमें कंपनी ने अपनी जुआ से संबंधित नीति के बारे में जानकारी दी थी, जो ऐप डेवलपर्स को खेल सट्टेबाजी की सुविधा देने की अनुमति नहीं देती है। यह एक फीचर पेटीएम द्वारा हाल ही में घोषित फैंटेसी क्रिकेट टूर्नामेंट के जरिए दिया जा रहा था।

You cannot copy content of this page