सियार का अवैध शिकार, पांच आरोपी गए जेल, बंदूक सहित दो बाईक भी जब्त

रायपुर (छत्तीसगढ़)। बिलासपुर वनमंडल के वन परिक्षेत्र बिटकुला के अंतर्गत दो वन्यप्राणियों सियार (जेकाल) के अवैध शिकार के मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों मगती, राजू, संदीप, महताब तथा मनीष शिकारी को जेल भेज दिया गया है। सियार का शिकार करते मौके पर पकड़ाए इन पांचों आरोपियों के पास से दो नग बाईक सहित एक नग भरमार बंदूक भी जब्त की गई है। जेल भेजे गए सभी आरोपी सीपत के पास स्थित ग्राम मटियारी के रहने वाले है।  
अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक (वन्यप्राणी) अरूण पाण्डेय ने बताया कि गत दिवस 17 सितंबर की रात्रि वनमंडलाधिकारी बिलासपुर कुमार निशांत को मुखबिर से को सूचना मिली कि वन परिक्षेत्र बिटकुला के अंतगर्त वन्यप्राणी के शिकार होने की आशंका है। सूचना के तुरंत बाद वनमंडलाधिकारी श्री निशांत के मार्गदर्शन में सोंठी वन परिक्षेत्र के सहायक वनपरिक्षेत्राधिकारी नमित तिवारी नेतृत्व में वन विभाग के कर्मियों की टीम द्वारा तत्काल मौके पर घेराबंदी कर पांच आरोपियों को दो वन्यप्राणी सियार का शिकार करते पकड़ा गया। इन आरोपियों के पास से एक नग भरमार बंदूक, बारूद, छर्रा और 2 नग बाईक भी जब्त किए गए। इनके विरुद्ध वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।

You cannot copy content of this page