दुर्ग (छत्तीसगढ़)। दुर्ग निगम क्षेत्र के तीन मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालयों में अब कोरोना संक्रमण की जांच हो सकेगी। शहर के आम नागरिक निगम इन वार्ड कार्यालयों में प्रातः 10 बजे जाकर अपने स्वास्थ्य की जांच करा सकते हैं। यहां जिला चिकित्सालय के डाक्टरर्स व अन्य स्टाफ मौजूद रहेगें।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार वार्ड पार्षदों द्वारा वार्ड स्तर पर शिविर लगा कर कोरोना संक्रमण की जांच व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई थी। जिस पर विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल की पहल पर जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार निगम क्षेत्र में स्थापित तीन मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालयों में संक्रमण जांच की व्यवस्था की गई है। बताया गया कि गयानगर वार्ड क्र. 4 में मुक्तिधाम के पास स्थित अटल प्राथमिक उपस्वास्थ्य केन्द्र गया नगर, वार्ड क्र.20 तितुरडीह वार्ड कार्यालय, और पोटियाकला वार्ड 54 का वार्ड कार्यालय में कोरोना महामारी संक्रमण की रोकथाम हेतु जांच की व्यवस्था की गई है। उन्होनें कहा इन जांच केन्द्रों में केवल कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति के परिवार के सदस्य जांच करायें। नागरिकों से अपील की है की गई है कि 50 वर्ष से अधिक आयु वाले पारिवारिक सदस्यों को संक्रमण से बचने अवश्य अपनी जांच कराना चाहिए।