सहकारी बैंक देगा 41 किसानों को 1.39 करोड़ कर्ज, कलेक्टर की मौजूदगी में ऋण उप समिति ने लिया फैसला

दुर्ग(छत्तीसगढ़)। जिला केंद्रीय सहकारी बैंक की ऋण उपसमिति की बैठक कलेक्टर व प्राधिकृत अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे की मौजूदगी में हुई। बैठक में एक करोड़ 39 लाख रुपए के 41 ऋण प्रकरणों को मंजूरी दी गई। स्वीकृत हुए प्रकरणों में कृषि कार्य से जुड़े ट्रैक्टर, हार्वेस्टर आदि के प्रकरणों को स्वीकृत किया गया। गैर कृषि क्षेत्र में पर्सनल लोन, आवास लोन, एसएचजी आदि के लोन के आवेदन स्वीकृत किए गए। पोल्ट्री के लिए भी प्रकरण आए थे जिन्हें स्वीकृत किया गया।
इस अवसर पर प्राधिकृत अधिकारी डॉ. भुरे ने कहा कि एसएचजी के प्रकरण आए हैं। यह उत्साहजनक हैं। एसएचजी जितना ज्यादा प्रभावी रूप से आगे बढ़ेगी, स्थानीय बाजार में उनका प्रभुत्व बढ़ेगा और उनके लिए विकास के अवसर तैयार होंगे। इससे बैंक के लिए भी नये आर्थिक अवसर उत्पन्न होंगे। उद्यम के क्षेत्र में जितने लोग रुचि लेते हैं उनके प्रकरणों पर तेजी से कार्रवाई करें। साथ ही शाखा प्रबंधकों को भी इस दिशा में प्रेरित करें कि लोगों को नये व्यवसायों के लिए प्रेरित करें। गोधन न्याय योजना आदि योजनाओं के माध्यम से गोपालन में आय की संभावना काफी बढ़ी है। डेयरी वैसे भी काफी प्रगतिशील क्षेत्र है। ऐसे में यदि लोग इस क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे तो लोगों के लिए भी आर्थिक अवसर बढ़ेंगे और बैंक के लिए भी तरक्की के अवसर खुलेंगे। पोल्ट्री के क्षेत्र में भी काफी संभावनाएं हैं। इनके आवेदन भी आ रहे हैं। किसान खेती के साथ-साथ पशुपालन और उद्यानिकी के क्षेत्रों में भी विस्तार करें तो उनके लिए नये आर्थिक अवसर उपलब्ध होंगे। बैठक में उपसंचालक कृषि अश्विनी बंजारा तथा रजिस्ट्रार सहकारी संस्था भी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page