दुर्ग (छत्तीसगढ़)। इंस्टाग्राम पर रायपुर निवासी युवक से युवती बन दोस्ती करने फिर उसे लूट का शिकार बनाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों में दो को दबोच लिया है। वहीं एक अन्य आरोपी फरार है। दोनों आरोपी छात्र है।
घटना 12 सितंबर रात की है। वारदात रायपुर के अम्लीडीह निवासी डाकेश साहू (21 वर्ष) के साथ घटित हुई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भिलाई के युवकों ने लड़की के नाम से प्रोफाइल बनाई थी। इस प्रोफाइल के माध्यम से डाकेश से दोस्ती की। जिसके बाद मिलने का झांसा देकर भिलाई बुलाया। 12 सितंबर की शाम डाकेश के भिलाई पहुंचने पर आरोपी अमित सोनखुसरे, आनंद शुक्ला और उनके एक अन्य साथी ने मारपीट कर उससे नगदी रकम के साथ मोटरसाइकिल, एटीएम कार्ड, मोबाइल छीन लिया। जिसके बाद मामले की शिकायत पीड़ित ने पुलिस में की थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ की। जिसके बाद अमित और आनंद को अपनी गिरफ्त में ले लिया। आरोपियों का साथी फरार बताया जा रहा है। आरोपियों के कब्जें से लूटी गई नगदी के साथ अन्य सामान बरामद कर लिया गया है। इस मामले का खुलासा करने में प्रशिक्षु डीएसपी डॉ. चित्रा वर्मा, इंस्पेक्टर त्रिनाथ त्रिपाठी के मार्गदर्शन में एसआई रामकुमार जैन, कांस्टेबल सुरेन्द्र गिरी, संतोष तिवारी, गजेंद्र साहू, नीलकंठ यदु, टुमन वैष्णव की विशेष भूमिका रही।