दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर के न्यू आदर्श नगर निवासी अभिषेक पारधी ने जेईई मेंस 2020 में उत्कर्ष प्रदर्शन किया है। उन्होंने 99.9923468 परसेंटाइल के साथ अॉल इंडिया में 130 रैंक हासिल किया, जो छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान पर आए स्टूडेन्ट से ज्यादा है। अभिषेक, जयसिंह पारधी एवं विमलेश पारधी के सुपुत्र है।
अभिषेक पारधी वर्तमान मे jee advance की तैयार कर रहे है। जिन्होंने IISC बंगलोर द्वारा आयोजित किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना परीक्षा 2019 भी उत्तीर्ण किया है। साथ ही होमी जहागीर भाभा संस्थान मुम्बई द्वारा आयोजित रसायन शास्त्र एवं भौतिकी शास्त्र की ओलंपियाड परीक्षा 2019 का प्रथम स्तर भी उत्तीर्ण किया था।
अभिषेक पारधी भिलाई में कक्षा 10वी तक MGM स्कूल सेक्टर 6 में अध्ययन किया तथा 12वी कोटा से अध्ययनरत हैं। इन्होंने fiitjee भिलाई में अध्ययनरत रहते हुए IIT genius में all india 7 वी रैंक हासिल किया था। कक्षा 10 वी में MGM स्कूल से मेरिट में उत्तीर्ण हुये थे। पिता जयसिंह पारधी डाक विभाग में सहायक अधिक्षक के पद पर कार्यरत है |