जिला अस्पताल परिसर से बेदखल किए गए बेजा कब्जाधारी, एफआईआर की चेतावनी

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिला अस्पताल में सड़क किनारे बेजा कब्जा कारोबार करने वाले बेजा कब्जाधारियों के खिलाफ निगम प्रशासन द्वारा बेदखली की कार्रवाई की गई है। साथ ही उन्हें यहां दोबारा कब्जा किए जाने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने की चेतावनी दी गई। ये कब्जाधारी बार बार चेतावनी के बाद भी क्षेत्र को कब्जा मुक्त नहीं कर रहे थे।
बता दें कि जिला अस्पताल परिसर में सीएमओ आफिस और मरच्यूरी जाने। वाले मार्ग पर सड़क किनारे कब्जा कर कपड़ा आदि सामान को बेचने का काम रहे थे। बरसों से जारी इस कारोबार पर रोक लगाने और कब्जा हटाए जाने को लेकर निगम प्रशासन द्वारा संबंधितों को कई बार हिदायत भी दी गई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।
कोरोना संक्रमण काल में इन कारोबारियों द्वारा लापरवाही बरतने और सुरक्षा संबंधी उपायों की अनदेखी करने पर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे द्वारा निगम आयुक्त को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिसके चलते निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देश पर निगम के तोडू दस्ते द्वारा यह कार्रवाई की गई। कब्जाधारियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि दोबारा अस्पताल परिसर क्षेत्र में बाउण्ड्रीवाल किनारे किसी भी प्रकार का दुकान लगाये जाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुये एफआईआर दर्ज करायी जाएगी।