दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नौकरी से निकाले जाने की चेतावनी से नाराज एक ट्रक ड्राइवर ने कंपनी डायरेक्टर की कार को ट्रक से कुचलने का प्रयास किया। कार में डायरेक्टर सवार थे। माना जा रहा है कि आरोपी ने डायरेक्टर की जान लेने की नियत से इस घटना को अंजाम दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला रसमडा स्थित रायपुर स्टील पावर प्लांट से संबंधित है। जानकारी के अनुसार रायपुर स्टील के डायरेक्टर संदीप कुमार द्वारा कुछ ट्रक ट्रेलर ड्रायवरो को तेल की चोरी करते पकड़ लिया था। इसके लिए फटकार लगाते हुए उन्हे नौकरी से निकाले जाने की चेतावनी दी गई थी। जिससे नाराज ड्राइवर मदनलाल साहू था। मंगलवार की देर शाम संदीप कुमार के कार में सवार निकल रहे थे, इसी दौरान मदनलाल ने संदीप की जान लेने की नियत से ट्रक ट्रेलर से कार को कुचलने का प्रयास किया। हालांकि घटना में संदीप को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। इस मामले की शिकायत के आधार पर अंजोरा पुलिस ने आरोपी ड्राइवर मदनलाल साहू को गिरफ्तार कर लिया है। दफा 308 के तहत जुर्म दर्ज कर इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच पुलिस कर रही है।