क्या फिर से संवरेंगी पुष्पवाटिका, महापौर ने अधिकारियों से कहा बनाए नया प्रोजेक्ट

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शिवनाथ नदी तट स्थित पुष्पवाटिका को एक बार फिर से संवारने की कवायद निगम महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा प्रारंभ की गई है। इसके लिए महापौर ने अधिकारियों को नए सिरे से प्रोजेक्ट बनाने कहा है। उन्होंने सोमवार को पुष्पवाटिका के निरीक्षण के बाद यह निर्देश दिए।
बता दे कि निगम पूर्व परिषदों के पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण शहर में करोड़ों रुपए खर्च कर स्थापित की गई पुष्पवाटिका जर्जर हो गई है। इसे संवारने की पहल वर्तमान परिषद द्वारा प्रारंभ की गई है। जर्जर हो चुकी पुष्पवाटिका से झाडिय़ों की सफाई कराई जा रही है। सोमवार को महापौर धीरज बाकलीवाल ने आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के साथ पुष्पवाटिका का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यहॉ पर सभी मनोरजंक सामग्री लगाई जाएगी। पुष्पवाटिका के गेट के पास से लेकर फौव्वारा तक, अंदर निर्मित केटिंन के अलावा वहॉ बने गजिबों के आस-पास सभी पाथवे को फिर से तैयार किया जाएगा।