कोरोना संकट काल में केंद्र व राज्य सरकार टेलीविजन के माध्यम से करे शिक्षा का प्रसार : इजी. देवेश मिश्रा

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं राष्ट्र उत्कर्ष अभियान के प्रांतीय संयोजक देवेश मिश्रा ने स्कूल व कालेज के बच्चों को सुलभ और सस्ती आनलाइन पढ़ाई व्यवस्था उपलब्ध कराने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि देश मे हर घर में टेलीविजन उपलब्ध है। इसलिए इसका उपयोग पढ़ाई घर घर तक पहुंचाने में उपयोग किया जाना चाहिए। यह तरीका सबकी पहुंच में होगा और हम प्रत्येक बच्चे तक शिक्षा देने में सफल होंगे।

सुझाव में उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार पाठ्यक्रम के अनुसार दूरदर्शन के माध्यम से पूरे समय 3 से 4 क्षेत्रीय व मुख्य चैनलों में दिन में सुबह, दोपहर व शाम अलग अलग समय पर पुनः प्रसारण विषय विशेष का करें। एक सर्विस नंबर पढ़ाई के लिए उपलब्ध कराएं, जिससे बच्चे अपने विद्वान शिक्षकों से किसी भी प्रकार के समस्या व सवालों का हल प्राप्त कर सकें।
उन्होंने आगे कहा कि मेरा एक अति महत्वपूर्ण सुझाव बच्चों की शिक्षा को लेकर है। आज कोरोना महामारी की वजह से बच्चों की स्कूल कॉलेज में पढ़ाई करवाना असम्भव हो गया है। बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाने तमाम स्कूल कॉलेज अपने अपने तरीके से ऑनलाइन एप्प व अन्य ऑनलाइन संसाधनों का प्रयोग कर रहे हैं। ये तमाम ऑनलाइन संसाधन कहीं न कहीं काफी जटिल और असुविधाजनक साबित हो रहे हैं। बच्चे व अभिभावकों को भी खासी परेशानी हो रही है। हमारे छत्तीसगढ़  सरकार द्वारा भी शासकीय स्कूलों में पढ़ाई के लिए मोहल्ला स्कूल, लाउडस्पीकर आदि का प्रयोग किया जा रहा है। इससे सस्ता और सुलभ तरीका टेलीविजन साबित होगा।