Sushant Singh Rajput Case: शौविक और सैम्युअल मिरांडा को लिया रिमांड में, बड़े ड्रग रैकेट के संकेत.

मुंबई! एनसीबी द्वारा शौविक और सैम्युअल मिरांडा कि रिमांड के लिए कोर्ट में पेश आवेदन में स्पष्ट कर दिया है कि इन लोगों से पूछताछ में उसे इस कड़ी में कुछ और लोगों तक पहुँचने में मदद मिल सकती है। कोर्ट ने एनसीबी के तर्कों को महत्त्व देते हुए शौविक एवं सैम्युअल मिरांडा को नौ सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया है। एनसीबी ने आज देर शाम सुशांत सिंह राजपूत के स्टाफ में रहे दीपेश सावंत को भी गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी ने अभी रिया चक्रवर्ती को कोई सम्मन नहीं भेजा है।

ढाई घंटे तक चली बहस में सतीश मानेशिंदे ने शौविक की रिमांड का विरोध किया। एनसीबी ने कोर्ट से 7 दिनों की रिमांड मांगी। एनसीबी ने दलील दी कि उनके पास ड्रग चैट है। पैसों का लेन-देन हुआ है। कॉल रिकॉर्ड्स हैं और ये मामला बड़ा है। आरोपियों ने ड्रग्‍स खरीदे हैं, पेडलर्स ने ड्रग्‍स बेचे हैं। इन्‍होंने यह बात पूछताछ में क‍बूल किया है। कई बड़े नामों का खुलासा किया है। इन्‍हें र‍िमांड में लेकर पूछताछ करना ज़रूरी है।

एनसीबी ने शनिवार को मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट एन.एन.जोशी की अदालत में पेश अपने रिमांड आवेदन में कहा है कि वह शौविक एवं सैम्युअल का सामना इस मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों के साथ-साथ रिया चक्रवर्ती एवं दीपेश सावंत से भी करवाना चाहती है। ताकि सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स के उपयोग की तह तक पहुँचा जा सके। एनसीबी ने कोर्ट को बताया है कि सुशांत मामले की जांच में अब तक सामने आए कॉल डिटेल रिकॉर्ड, वाट्सएप्प चैट एवं प्रारंभिक पूछताछ एक बड़े ड्रग रैकेट के संकेत मिल रहे हैं। एनसीबी के अनुसार कॉल रिकॉर्ड में सामने आए कई नाम अभी लापता हैं। इन लोगों से पूछताछ में उनका पता चल सकता है। हालांकि शौविक एवं सैम्युअल के पास से एनसीबी को नशीले पदार्थों की कोई बरामदगी नहीं हुई है। लेकिन पहले की वाट्सएप्प चैट एवं ड्रग्स खरीदने में क्रेडिट कार्ड जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स माध्यमों के उपयोग ने एनसीबी को उनके खिलाफ कई महत्त्वपूर्ण सबूत दे दिए हैं।