दुर्ग (छत्तीसगढ़)। धमधा-बेमेतरा और कवर्धा मार्ग पर अब बस सेवाओं का संचालन प्रारंभ हो जाएगा। इस संबंध में शनिवार को बस संचालकों की बैठक संपन्न हुई। जिसमें यात्री बस सेवाओं को बहाल करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में बस संचालक सिकंदर सिंह, लोकेश सिंह धानू, सुमित ताम्रकार, अनूप यादव, अमरेन्द्र पांडेय, अमरजीत चहल, हीरावन बंजारे, रोहन ताम्रकार, दिनेश साहू सहित अन्य बस संचालक उपस्थित थे।
देखिए बस संचालन का टाइम टेबल…