दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिला के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा शुक्रवार को ली गई समीक्षा बैठक में शहर विधायक अरुण वोरा ने विभिन्न जनहित के मुद्दों को उठाया। प्रमुख रुप से शहर में स्वीकृत विकास कार्यों में हो रही लेट लतीफी से मंत्री को अवगत कराया। इसके अलावा उन्होंने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए अहम सुझाव भी बैठक में दिए।
बैठक में उन्होंने जिसमें सेक्टर 9 अस्पताल को कोविड सेंटर बनाने एवं चंदूलाल व शंकरा अस्पताल में भोजन व सफाई से संबंधित मरीजों को हो रही परेशानी का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने संक्रमण की जांच हेतु टेस्टिंग बढ़ाने की भी मांग की। नगर निगम द्वारा अमृत मिशन के कार्य, शंकर नाला निर्माण, पुलगांव नाला डायवर्सन, ठगड़ा बांध सौंदर्यीकरण, यूनिशेड निर्माण, सर्वसुविधायुक्त गौठान के निर्माण में हो रहे विलंब एवं अधोसंरचना, सांसद, विधायक व प्रभारी मंत्री के निधि के कार्यों में हो रही लेटलतीफी का विषय भी रखा। गरीबी रेखा के सर्वे की मांग के साथ ही 3500 सीटर इंडोर स्टेडियम व स्वीमिंगपूल के स्थल चयन शीघ्र करने कहा। लोनिवि से संबंधित 138 करोड़ के स्वीकृत सड़कों को भी अतिशीघ्र कराया जाना आवश्यक बताया। दो वर्षों से अपूर्ण ऑडिटोरियम, वाय शेप एवं राजीव सेतु में लगाई जा रही प्रोटेक्टिव स्क्रीन लगाने के कार्य जल्द पूरा करने एवं सुगम सड़क योजना के तहत सार्वजनिक स्थलों के आस पास 10 सड़कों के निर्माण व मानस भवन, रविशंकर स्टेडियम का भी प्रस्ताव बना कर शासन द्वारा स्वीकृत करवाने का आग्रह किया। साथ ही डीएमएफ फण्ड से आवश्यक विकास कार्यों के लिए राशि की भी मांग की।