सिर्फ एक युवती को रांची पहुंचाने राजधानी एक्सप्रेस ने तय किया 535 किलोमीटर का सफर

रांची। सिर्फ एक युवती को पहुंचाने के लिए गुरूवार को राजधानी एक्सप्रेस 535 किलोमीटर का सफर कर रही है।राजधानी एक्सप्रेस के शुक्रवार सुबह रांची पहुंचने की संभावना बताई जा रही है। दिल्ली से रांची के लिए रवाना इस ट्रेन में 930 यात्री सवार थे। डाल्टनगंज में टाना भगतों के आंदोलन के कारण ट्रेन को रोकना पड़ गया। यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने बस की व्यवस्था की। इस बस में जाने से ट्रेन के 929 यात्री तो तैयार हो गए, लेकिन एक युवती अनन्या ने बस में सफर करने से इंकार कर दिया।

अनन्या की ट्रेन के बी-3 कोच में सीट नं. 51 आरक्षित थी।
काफी मान-मन्नवल के बाद भी युवती के सहमत नहीं होने पर ट्रेन को शाम तकरीबन चार बजे डाल्टनगंज से वापस गया ले जाकर गोमो और बोकारो होते हुए रांची ले जाना पड़ा। डाल्टनगंज से ट्रेन के जरिए रांची की दूरी 308 किलोमीटर है। वहीं डाल्टनगंज से गया 217 किलोमीटर व गया से बोकारो 202 किलोमीटर और बोकारो से रांची 116 किलोमीटर यानि कुल 535 किलोमीटर का सफर राजधानी ने एक युवती को लेकर किया। युवती मुगलसराय से रांची के लिए ट्रेन में सवार हुई थी।