कोविड जांच रिपोर्ट लेने अस्पताल जाने की जरूरत नहीं, मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा जांच परिणाम

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गंभीर सिंह ठाकुर द्वारा आम जनता से अपील की हैै कि दुर्ग जिले में कोविड 19 जांच (सैंपल) जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जांच हो रही है। उन्होंने बताया कि यदि रैपिड एन्टीजन जांच की जाती है तो रिर्पोट जांच स्थल में ही तुरंत मिल जाएगी। 

इसके अलावा ट्रूनाॅट अथवा आरटीपीसीआर जांच होती है तो उसकी रिर्पोट संबंधित के मोबाईल नंबर में मैसेज के माध्यम से भेजी जाएगी। रिर्पोट के लिए उन्हें कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील है  की है कि फिजिकल डिस्टेसिंग, सेनेटाईजर, मास्क, हैण्डवाॅश का नियमित उपयोग करें। जहां तक संभव हो कम से कम घर से घर से बाहर निकलें।

One thought on “कोविड जांच रिपोर्ट लेने अस्पताल जाने की जरूरत नहीं, मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा जांच परिणाम

Comments are closed.