बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कोरोना काल में बड़ी राहत देते हुए छत्तीसगढ़ में 4 सितंबर से कुछ ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। 4 सितंबर से दुर्ग-अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, रायपुर-कोरबा-रायपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन और रायपुर-केंवटी-रायपुर डेमू स्पेशल चलने वाली हैं। इससे छत्तीसगढ़ के साथ ही मध्य प्रदेश के अनूपपुर-शहडोल जिले के लोगों को भी फायदा मिलेगा। इनमें दो ट्रेनें रूटीन होंगी और एक सप्ताह में 4 दिन दौड़ेगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सीनियर पीआरओ संतोष कुमार ने बताया कि 4 सितंबर से तीन ट्रेनें और चलेंगी। इनमें दुर्ग-अंबिकापुर, रायपुर-कोरबा और रायपुर-केवटी ट्रेनें शामिल हैं। टिकट की खरीदी ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से हो सकेंगी। उन्होंने बताया कि कोविड मापदंडों के अनुसार थर्मल स्कैनर की व्यवस्था कुछ स्टेशनों पर की गई है, यात्रियों से भी अनुरोध है कि स्वयं भी अपने स्वास्थ्य के बारे में सतर्कता बरतते हुए यात्रा करें।
अंबिकापुर कल से 29 सितंबर तक चलेगी
08241/08242 दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन सेवा 4 सितंबर से 29 सितंबर तक चलेगी। यह 4 सितंबर से रात 8 बजकर 45 मिनट को शुरू होगी और अगले दिन सुबह 7 बजे अंबिकापुर पहुंचेगी। 08242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 5 से 30 सितंबर तक होगा। यह ट्रेन अंबिकापुर से शुरू होकर सूरजपुर, भाटापारा होते मध्य प्रदेश के बिजुरी, कोतमा, अनूपपुर, होते हुए बिलासपुर से दुर्ग पहुंचेगी। अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस रात 10:30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9:45 मिनट दुर्ग पहुंचेगी।
तीन और स्पेशल ट्रेन चलेंगी
कोरोना के समय में तीन स्पेशल ट्रेनें पहले से ही चलाई जा रही हैं। अब तीन और ट्रेनों को चलने को हरी झंडी मिल गई है। इससे बिलासपुर जोन से कुल छह ट्रेनों की सुविधा यात्रियों को मिलने लगेगी। पहले जो ट्रेनें चल रही हैं उनमें मुंबई-हावड़ा स्पेशल, हावड़ा-अहमदाबाद शामिल हैं।
रायपुर-कोरबा स्पेशल हफ्ते में चार दिन
रायपुर-कोरबा ट्रेन हफ्ते में 4 दिन चलेंगी। रेलवे ने रायपुर-कोरबा-रायपुर स्पेशल ट्रेन को हफ्ते में 4 दिन चलाने का फैसला किया है। इसे रविवार,गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार चलाने की हरी झंडी मिल गई है।