भूपेश सरकार ने बार एंड क्लब व्यवसाइयों को दी बड़ी राहत, 5 महीने का लाइसेंस शुल्क माफ

रायपुर (छत्तीसगढ़)। प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने बार और क्लब का 5 महिने का लाइसेंस शुल्क माफ कर दिया है। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन से व्यवसाय में हुए नुकसान की वजह से यह निर्णय लिया गया है।

बता दें कि राज्य में कोरोना की वजह से 5 महीने तक बार और क्लब बंद रहे। एक सितंबर से बार और क्लब को खोलने की अनुमति दे दी गई है। अनुमति के साथ ही सरकार ने होटल और बार का पांच महिने का लाइसेंस माफ कर दिया है। साथ ही गारंटी शुल्क भी माफ कर दिया है।
अब होटल और बार संचालकों को 12 महिने की जगह सिर्फ 7 महीने का ही लाइसेंस शुल्क देना होगा। वहीं गारंटी शुल्क से भी राहत रहेगी. आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि बार और क्लब संचालकों की तरफ से बार-बार मांग की जा रही थी, जिसके बाद ये फैसला लिया गया है।