दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नदी किनारे शराब का दोस्तों के साथ सेवन करने के बाद एक अधेड़ को नहाने का जुनून सवार हो गया। अधेड़ ने उफनती नदी में छलांग लगा दी। नदी के तेज बहाव के कारण वह वापस बाहर नहीं निकल पाया। सूचना मिलने पर पुलिस ने नदी में अधेड़ की तलाश की पर वह नहीं मिला। आज फिर उसे तलाशने का प्रयास पुलिस करेगी।
मामला शिवनाथ नदी का है। अधेड़ आदित्य नगर निवासी शिवनाथ शर्मा (50 वर्ष) पेशे से आटो चालक बताया जा रहा है। वह अपने दोस्तों के साथ नदी के उरला बिलोदी एनिकेट पर मंगलवार की दोपहर घूमने गया था। जहां दोस्तों के साथ उसने शराब पी। नशा होने पर उसे नहाने का जुनून सवार हो गया और वह नदी के बहते पानी में कूद गया। काफी देर तक उसके बाहर नहीं निकलने पर साथियों द्वारा शोर मचाया गया। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शिवनाथ में शिवनाथ की तलाश प्रारंभ की। देर शाम तक तलाशी अभियान जारी रहा, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस आज बुधवार को फिर से अधेड़ की तलाशी के लिए अभियान चलाएगी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में तीन दिनों तक भारी बारिश के कारण शिवनाथ नदी पूरे उफान पर है। जिसके चलते कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति भी निर्मित हो गई थी। नदी के तेज बहाव के कारण अधेड़ के कहीं दूर बह जाने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है। शिवनाथ के साथी जोगिंदर यादव, अलकेश्वर पासवान, चेतन देवांगन भी आटो चलाने का काम करते है।