दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा एनईईटी-जेईई आदि परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को जिला स्तर पर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने की व्यवस्था किए जाने के निर्देश कलेक्टरों को दिए है। यह व्यवस्था निःशुल्क रहेगी।
बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते अधिकांश यात्री वाहनों का परिचालन बंद है। इसी बीच एनईईटी-जेईई की परीक्षाओं को आयोजित किए जाते का निर्णय लिया गया है। इस स्थिति में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए सीएम बघेल ने यह निर्देश दिए है।
दुर्ग कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने इस आदेश के अनुपालन में इसकी व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की है। डॉ रविराज ठाकुर यह कार्य देखेंगे। जिन छात्र-छात्राओं को स्वयं के वाहन से आने में असुविधा है। वे इसके लिए डॉ ठाकुर से संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा केंद्र तक लाने ले जाने की सुविधा उनके द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। छात्राएं अपने साथ एक अभिभावक को भी ले जा सकती हैं। इसके लिए डॉ. ठाकुर के मोबाइल नंबर 73895-77569 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं।