मध्यप्रदेश में आफत की बारिश: अगले 48 घंटे में 24 जिलों में अलर्ट.

मध्यप्रदेश के बारिश से हालात मुश्किल हो रहे हैं। होशंगाबाद में बाढ़ से हालात बिगड़ गए हैं। इसके चलते अब सेना को बुलाया गया है। एनडीआरएफ की दो यूनिट भी मदद के लिए पहुँच रही हैं। शाम तक हेलिकाप्टर भी होशंगाबाद पहुँच जाएंगे। उधर, राजधानी भोपाल में भी शुक्रवार से लगातार बारिश का दौर जारी है। शनिवार सुबह 6 बजे तक भोपाल में 97.7 मिमी पानी रिकॉर्ड किया गया।

दरअसल, लगातार हुई बारिश से प्रदेश में 251 में से 120 डैम में पानी क्षमता से 90% से ज़्यादा हो चुका है। ऐसे में ज्यादातर डैम को गेट खोलने से निचले क्षेत्रों में बाढ़ का ख़तरा बढ़ गया है। होशंगाबाद की बात करें तो यहाँ भारी बारिश से नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान 964 फीट से 4 फीट ऊपर यानी 968.90 पर पहुँच गया। तवा डैम के सभी 13 गेट को 30-30 फीट खोलकर 5 लाख 33 हज़ार 823 क्यूसेक पानी प्रति सेकंड छोड़ा जा रहा है।

भोपाल में लगातार बारिश के कारण बैरागढ़ स्थित चिरायु हॉस्पिटल पानी-पानी हो गया है। अस्पताल परिसर से लेकर पार्किंग तक में पानी भर गया है। सरकार ने इसे कोविड हॉस्पिटल घोषित किया है। इसलिए मीडिया या अन्य किसी बाहरी व्यक्ति के जाने पर प्रतिबंध है। हॉस्पिटल के सूत्रों की मानें तो बारिश के पानी से स्वास्थ्य सेवाएँ प्रभावित हुई हैं। यहाँ मरीज से लेकर स्टाफ तक पानी भरने से परेशान है। जल्द ही पानी निकाले जाने की तैयारी की जा रही है।