नई दिल्ली। रांची के रिम्स में इलाजरत बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रकाश यादव को कोविड-काल में नियमों के विरुद्ध ठहराने के मामले में राजधानी के एक बड़े होटल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। रांची के नगर पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने बताया कि बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव अपने कुछ सहयोगियों के साथ बुधवार को ‘कैपिटल रेजिडेन्सी’ होटल में ठहरे थे। जिसकी शिकायत इलाके के क्षेत्राधिकारी ने पुलिस में की।
इसके आधार पर आपदा प्रबन्धन अधिनियम की संगत धाराओं में होटल के मालिक और प्रबंधक के खिलाफ आज एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि तेज प्रताप अपने पिता से मिलने बुधवार रात्रि यहां सड़क मार्ग से पहुंचे थे। रात्रि में उन्होंने यहां मुख्य मार्ग स्थित ‘कैपिटल रेजिडेन्सी’ होटल के कमरा संख्या 507 में आराम किया और गुरुवार को वह इसी होटल से अपने पिता से मिलने रिम्स गये थे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लॉकडाउन में अभी राज्य में होटल, लॉज या धर्मशालाओं को खोलने की अनुमति नहीं दी गयी है। ऐसे में तेज प्रताप को नियम विरुद्ध होटल में ठहराने के मामले में यह एफआईआर दर्ज की गयी है और मामले की जांच की जा रही है।
लालू यादव के बुलावे पर गुरुवार को तेज प्रताप उनसे मिले थे। जहां लालू ने बिहार चुनाव से पहले उन्हें संभलकर बयानबाजी करने की हिदायत दी थी।