जेईई और नीट की परीक्षा स्थगित किए जाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने दिया धरना

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच केंद्र सरकार ने जेईई और नीट की परीक्षा आयोजित करने का ऐलान किया है। इसका विरोध कर रहे कांग्रेस नेताओं ने यहां जिला मुख्यालय में सांकेतिक धरना देकर विरोध किया। धरना के बाद कांग्रेस नेताओं ने एसडीएम खेमलाल वर्मा को ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें कोरोना संक्रमण से परीक्षार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर परीक्षा स्थगित रखने की मांग की गई है।

कांग्रेस की राष्ट्रीय संगठन एआईसीसी ने मामले को लेकर पूरे देश में धरना प्रदर्शन का ऐलान किया था। इसी के तहत जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन और फेसबुक पर वर्चुअल विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पूरे देश में जेईई और नीट की परीक्षा का विरोध किया जा रहा है। मौजूदा स्थिति में कोरोना महामारी के चलते परीक्षा कराने से संक्रमण का खतरा है। इसके बाद भी केंद्र सरकार सितंबर में ही परीक्षा कराने की जिद पर अड़ी है।

इस दौरान अध्यक्ष गया पटेल, महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय मिश्रा, प्रवक्ता सुशील भारद्वाज, संस्कृति विभाग के अध्यक्ष शिवाकांत तिवारी, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अनीता तिवारी, ब्लॉक महिला कांग्रेस की अध्यक्ष निकिता मिलिंद, मीना पॉल, अनीश रजा, हेमंत तिवारी, बिजेंद्र भारद्वाज, अशोक मेहरा मौजूद थे। नेताओं ने अंत में राष्ट्रपति के नाम एसडीएम खेमलाल वर्मा को ज्ञापन सौंपा।