बारिश से तरबतर हुआ शहर, विधायक व कलेक्टर ने लिया स्थिति का जायजा

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। बीते दिन से जारी लगातार बारिश ने शहर को तरबतर कर दिया। इसके साथ ही जनजीवन को भी अस्त व्यस्त कर दिया है। शहर के कई निचले इलाकों में बरसात का पानी भर गया है। लगातार बारिश के कारण शहर के मध्य से गुजरने वाला शंकर नाला भी उफान पर है।

बरसात के कारण जल भराव होने वाले क्षेत्रों का शहर विधायक अरुण वोरा एवं कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने जायजा लिया। विधानसभा से लौटने के बाद  विधायक अरुण वोरा ने शंकर नाला सहित अन्य जल भराव वाले इलाकों का निरीक्षण किया। वोरा ने बाढ़ नियंत्रण कक्ष, आपदा प्रबंधन विभाग और नगर निगम की टीम को सतर्क रहने कहा है। वोरा ने कलेक्टर सर्वेेश्व रनरेंद्र भुरे से भी शहर में बारिश के हालात को लेकर विस्तार से चर्चा की। वोरा ने निगम कमिश्नर को जलभराव वाले स्थानों पर तत्काल पानी निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। निचले इलाकों में पानी भरने की समस्या को देखते हुए आपदा की स्थिति में लोगों को राहत देने वैकल्पिक व्यवस्थाओं में किसी भी तरह की कमी न होने देने के निर्देश भी दिए।

वोरा ने बताया कि शंकर नगर पुलिया से अभी एक फीट नीचे पानी बह रहा है। शंकर नगर में तीन चार गलियों में पानी भर रहा है। वोरा ने जल भराव की स्थिति से निबटने के लिए नगर निगम की टीम को अलर्ट रहने के निर्देश दिए।

वहीं कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के साथ शहर के विभिन्न इलाकों का मौका मुआयना किया।
शंकर नगर नाले क्षेत्र में तीन गलियों में घूमे। रेसक्यू टीम को अलर्ट मोड में रहने के दिये निर्देश। कहा किसी भी आपात स्थिति का सामना करने पर्याप्त तैयारी रखे। उन्होंने पूरे शहर की स्थिति की ली जानकारी, अभी किसी नाले में खतरा नहीं। शंकर नगर नाले के डाउनस्ट्रीम में खतरे की आशंका को देखते हुए टीम को अलर्ट रहने दिए निर्देश।
गोकुल नगर में भरा पानी, विधायक ने जताई नाराजगी
वोरा ने गोकुल नगर स्थित गौठान में पानी भरने की समस्या पर नाराजगी जताते हुए कहा कि गौठान के सभी अधूरे कार्य तत्काल पूरे किए जाएं। मवेशियों को बारिश से सुरक्षित रखने   शेड निर्माण का अधूरा काम तत्काल पूरा करने और गौठान परिसर से पानी निकासी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।