8 ड्राइव्स का डाटा नष्ट, सुशांत और रिया चक्रवर्ती के बीच बड़ा झगड़ा हुआ था

मुंबईः सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी ने सीबीआई पूछताछ में कुबूल किया है कि 9 जून की रात सुशांत और रिया चक्रवर्ती के बीच बड़ा झगड़ा हुआ था। जिसके बाद एक्ट्रेस घर छोड़कर गई थीं। यही नहीं 9 जून की रात सुशांत के घर आईटी प्रोफेशनल्स आए थे, जिन्होंने 8 ड्राइव्स का डाटा नष्ट किया था। पिठानी ने अपने बयान में कहा है कि रिया चक्रवर्ती के घर छोड़ने से पहले इन आईटी प्रोफेशनल्स ने सुशांत के घर आकर ये डाटा नष्ट किया था।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सीबीआई को दिए बयान में सिद्धार्थ पिठानी ने यह खुलासा किया है और बताया है कि जब रिया चक्रवर्ती एक्टर का घर छोड़कर गई थीं। उससे पहले उन्होंने आईटी प्रोफेशनल्स को बुलाकर 8 ड्राइव्स का डाटा नष्ट कराया था। इस खुलासे के बाद एक बार फिर एक्टर की मौत मामले में सिदधार्थ पिठानी और रिया चक्रवर्ती पर सवाल उठने लगे हैं।

8 जून को घर छोड़ने से पहले रिया और सुशांत में झगड़ा हुआ था। रिया के वकील सतीश ने यह कहा था कि सुशांत ने अपनी बहन को घर पर बुलाया था और रिया को कुछ दिनों के लिए जाने को कहा था। रिया चली गई लेकिन उसको घर से जाने के लिए कहने की वज़ह से ही दोनों में झगड़ा हुआ था। यही वज़ह थी कि रिया गुस्से से घर छोड़कर चली गई थी। सूत्रों से यह भी पता चला है कि सुशांत की मौत को लेकर सीबीआई ने जो रिक्रिएशन किया था, उसमें प्राइमरी तौर पर सीबीआई ने माना है कि इतनी ऊंचाई से कोई भी शख़्स सुसाइड कर सकता है। लेकिन सीबीआई कोई भी जांच के एंगल को नहीं छोड़ना चाहती है। सीबीआई हर एक एंगल को खंगाल रही है ताकि सुशांत की मौत की मिस्ट्री सुलझ सके.