महमरा एनीकेट में युवती की मौत का मामला सुलझा, प्रेमिका की हत्या कर फरार हुए प्रेमी ने किया खुदकुशी का प्रयास

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। अंजोरा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम महमरा एनीकेट के पास मंगलवार की शाम संदिग्ध अवस्था में मिले युवती के शव की पुलिस ने पहचान कर ली है। युवती अंकिता सरकार 20 वर्ष पिता पतित पवन सरकार सेक्टर-4 भिलाई की निवासी बताई गई है। पुलिस ने उसकी हत्या की पुष्टि की है।

मृतका अंकिता सरकार मंगलवार की दोपहर अपने एक ब्वायफ्रेंड के साथ स्कूटी पर महमरा एनीकेट आई थी। जहां उसके ब्वायफ्रेंड ने उसकी हत्या कर स्कूटी लेकर फरार हो गया। हत्या गला दबाकर करने की पुलिस को आशंका है। लेकिन यह हत्या किस वजह से की गई, इसका पता नहीं चल पाया है।
घटना को अंजाम देकर फरार होने वाले ब्वायफ्रेंड का पुलिस ने पता लगा लिया है। उसे खुर्सीपार भिलाई का निवासी बताया गया है। घटना के बाद घबराए ब्वायफ्रेंड ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। उसे भिलाई-3 के सनसाइन हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया।

ब्वायफ्रेंड का उपचार जारी होने से पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। उसके स्वस्थ होने पर पुलिस उसे गिरफ्तार करेगी। जिसके बाद ही हत्या का कारण स्पष्ट हो पाएगा। मंगलवार को घटना सामने आने से महमरा एनीकेट क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। घटना की खबर पर दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला, पुलगांव पुलिस थाना प्रभारी उत्तम वर्मा, अंजोरा पुलिस चौकी प्रभारी देवशरण एवं अन्य पुलिस कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे थे। पुलिस ने सक्रियता के चलते जल्द ही मामले को सुलझाने में कामयाबी पाई है।