दुर्ग (छत्तीसगढ़)। भारत के बहुसंख्यक एसटी, एससी, ओबीसी और माइनोरिटिस समाज की ओर से बीपी मंडल का जन्मदिवस शिवाजी पार्क पोटियाकला में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल भी शामिल हुए। सभा के बाद कार्यक्रम में शामिल लोगों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।
शिवाजी पार्क में कार्यक्रम में नंद कुमार बघेल ने मंडल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए पुरे समुदाय को एक होने की बात कहीं। उन्होंने संविधान की ताकत बताते हुए, आरक्षण के लाभ हानि पर प्रकाश डाला और ओबीसी समुदाय को अपने हक लडाई के लिए जागरूक रहने को कहा। उन्होंने कहा कि एससी, एसटी,ओबीसी माइनोरिटिस के लोगों को एक साथ लड़ाई लडऩा होगा और जातिवाद का खात्मा करना होगा। कार्यक्रम बाद बंघेल के नेतृत्व में कलेक्टोरेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया।
कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में भारतीय संविधान का अपमान को राष्ट्रद्रोह घोषित करने, देश के प्रत्येक स्कूल में राष्ट्रगान के बाद संविधान के प्रस्तावना का पाठ अनिवार्य करने, 2021 के जनगणना में ओबीसी के जातिगत जनगणना, एससी, एसटी ओबीसी के आरक्षण को संविधान के 9वीं अनुसूची में लाने, एससी, एसटी के राजनैतिक आरक्षण के जैसे ओबीसी को भी लोकसभा, विधानसभा और सभी स्थानीय निकाय में लागू करने, एससी, एसटी, ओबीसी के आरक्षण के लिए क्रीमीलेयर के सभी प्रावधानों को हटाने, एससी, एसटी, ओबीसी को प्रमोशन में आरक्षण, देश के सभी आगामी चुनाव को ईवीएम के स्थान पर मतपत्र के उपयोग, बीपी शर्मा कमेटी की अनुशंसाओ को खारिज करने की मांग शामिल है। इसके अलावा भारत के आजादी के 74 सालों में देश के अर्जित शासकीय और सार्वजनिक क्षेत्र के सम्पतियों को निजी उद्योग पतियो को बेचना बन्द किया करने और शेष निजि क्षेत्र और साथ मे आउट सोर्सिंग में ओबीसी, एससी, एसटी व अल्पसंख्यक समाज को जनसंख्या के अनुसार आरक्षण देने की मांग भी की गई। मंडल कमीशन और स्वामीनाथन कमेटी की अनुशंसा को तत्काल लागू करने की मांग भी की गई। ज्ञापन सौंपेन वालों में गिरधर मढरिया, रामकृष्ण जागडे, अर्जुन हिरवानी, संत कुमार फेसकर, भोजराम डडसेना, कौशल वर्मा, मुकुन्द बंसोड, दिनेश वासनिक, राजेन्द्र परघनिया, भगत सोनी, हेमन्त नेताम, जहीर खान, रघु साहू शामिल थे।