अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शिक्षक नियुक्ति का भरोसा दिलाने नालंदा से आ रहे फर्जी कॉल, पुलिस में शिकायत दर्ज

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले में प्रस्तावित अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए जारी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की आड़ में फर्जीवाड़ा का प्रयास किए जाने की जानकारी सामने आई है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में बताया गया है कि कई अभ्यर्थियों को पैसे का लेनदेन करने पर नियुक्ति दिलाए जाने का भरोसा दिलाया जा रहा है। अभ्यर्थियों के पास इस प्रकार के फोन आने की शिकायतें लगातार मिल रहीं है।

जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिले के उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में इंटरव्यू के माध्यम से शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। इसी बीच शिकायते मिली है कि कुछ लोगों द्वारा अभ्यर्थियों को फोन कॉल करके यह कहा जा रहा है कि यदि वे रुपए देंगे तो शिक्षक पद पर उनकी भर्ती हो जाएगी। इस मामले की सूचना सिटी कोतवाली थाना दुर्ग को दे दी गई है। उन्होंने अभ्यर्थियों से इन जालसाजों से दूर रहने की  अपील भी की है। उन्होंने बताया कि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ कि जाएगी, इसलिए अभ्यर्थी किसी भी प्रकार के झांसे में न आएं। उन्होंने कहा कि समय समय पर ऐसे गैंग सक्रिय हो जाते हैं जो लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे रुपए ऐंठने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि रुपए लेकर शिक्षक की नौकरी दिलाने के संबंध में कोई भी व्यक्ति फोन अथवा दूसरे माध्यम से उनसे संपर्क करता है तो सावधान हो जाएं और तत्काल इसकी सूचना जिला शिक्षा अधिकारी को दें।
इन नंबरों से आ रहे कॉल
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थियों से प्राप्त शिकायत  के आधार पर सायबर सेल में भी शिकायत दर्ज की गई है। उन्होंने बताया की अभ्यर्थियों को 89677-87733 ,95471-65649 एवं 62897-91218 से कॉल आए है। सायबर सेल द्वारा इन नंबरों को ट्रेस करने पर इनका लोकेशन नालंदा बिहार में होने की जानकारी मिली। जिला शिक्षा अधिकारी ने उपरोक्त नम्बरों से सावधान रहने और ऐसे किसी भी कॉल की सूचना तत्काल देने की अपील की है।