आर्थिक तंगी से परेशान मुर्तिकार चित्रकार संघ ने निकाली मौन रैली, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोना संकट के कारण व्यापार बंद होने से बेरोजगारी झेल रहे मूर्तिकारों व चित्रकारों ने आर्थिक सहायता की मांग उठाई है। छत्तीसगढ़ मूर्तिकार-चित्रकार संघ के बैनरतले एकजुट कलाकार सोमवार को मौन रैली निकालकर कलेक्टोरेट पहुंचें और कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे को ज्ञापन सौंपकर सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। कलाकारों ने आर्थिक सहायता नहीं मिलने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

छत्तीसगढ़ मूर्तिकार-चित्रकार संघ द्वारा इससे पहले अन्य व्यापारी संघठनों से बैठक कर आंदोलन में सहयोग की मांग की गई। जिसमें व्यापारी संघों ने कलाकारों की मांग को जायज ठहराते हुए आंदोलन का समर्थन किया। इसके बाद सोमवार की सुबह 11 बजे मूर्तिकार और चित्रकार संघ के प्रतिनिधि अग्रसेन चौक पर इकट्ठा हुए। यहां से मौन रैली निकालकर कलाकार कलेक्टोरेट पहुंचे और कलेक्टर को मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कलाकारों ने बताया कि करीब दो महीने से संघ की ओर से शासन प्रशासन व सरकार के मंत्रियों से मुलाकात कर परेशानी बताई जा रही है, लेकिन अब तक ध्यान नहीं दिया जा रहा। इससे कलाकार व्यथित हैं। ऐसे में उनके संबंध में जल्द फैसला नहीं किया गया तो आंदोलन का निर्णय किया गया है।

रैली में प्रदेशाध्यक्ष परम यादव, जिला अध्यक्ष देवानंद साहू, उपाध्यक्ष भगत राजपूत, संयोजक प्रवीण वासनिक, रमण गौतम, महेश राव, विजय पेंटर, बाबा सिन्हा, विनय कुमार, घनश्याम मौजूद थे।