पलयमकोट्टाई (तमिलनाडु)। तमिलनाडु में ट्रिपल मर्डर का एक मामला सामने आया है। दो ट्रांसजेंडर और एक पुरुष की गला रेतकर हत्या की गई और शवों को कुएं में फेंक दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
घटना तमिलनाडु के तिरुनेलवेली स्थित पलयमकोट्टाई की है। पुलिस ने बताया कि शवों को बैग में पैक करके फेंका गया था। मृतकों की शिनाख्त अनुष्का (35), भवानी (34) और मुरुगन (38) के तौर पर हुई है। पुलिस के अनुसार, मुरुगन ने अनुष्का और भवानी से शादी की थी। वह एक बच्चे को गोद लेना चाहते थे।
उन्होंने ऋषिकेश नाम के शख्स को इसके लिए पांच लाख रुपये दिए थे। पैसे लेने के बाद ऋषिकेश उन्हें बच्चा गोद दिलाने में टालामटोली करने लगा। कथित तौर पर वह उनके साथ धोखेबाजी कर रहा था। पुलिस ने बताया कि मुरुगन ऋषिकेश की बहन को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर मैसेज करने लगा।
जिससे ऋषिकेश नाराज हो गया और उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर मुरुगन, अनुष्का और भवानी की हत्या कर दी। उन्होंने शवों को गनी बैग में पैक किया और हाईवे के पास स्थित कुएं में फेंक दिया। कुछ ट्रांसजेंडर की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और फिर इस हत्याकांड का खुलासा हुआ।