अॉनलाइन ठगी, एक पर दो थाली फ्री का आफर देकर वसूल लिए 12 हजार रुपए, पुलिस ने दर्ज किया केस

रायपुर ( छत्तीसगढ़)। अॉनलाइन ठगी का एक और मामला सामने आया है। ठग ने एक थाली पर दो थाली फ्री देने का झांसा देकर 12 हजार रुपए की वसूली कर ली। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की पड़ताल प्रारंभ कर दी है।

मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का है। शहर के फेमस रेस्तरां का सोशल मिडिया पर एक थाली पर दो थाली फ्री दिए जाने का आफर वायरल हो रहा था। इस आफर से प्रभावित होकर नयापारा निवासी फारूख अहमद खान की बेटी ने उस पर दिए गए नंबर पर कॉल किया। दूसरी ओर से एडवांस पेमेंट करने की बात कही गई। साथ ही एक लिंक दिया गया। इस लिंक पर क्लिक कर उन्होंने फोन पे के जरिए पेमेंट कर दिया। इसके बाद बिना ओटीपी डाले उनके खाते से 12291 रुपए निकल गए। जब उनके मोबाइल पर मैसेज इसकी जानकारी हुई। बाद में विज्ञापन में दिए गए नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो नंबर हो गया था। पैसा वापसी के लिए ईमेल किया गया। जिसके नतीजा भी सिफर रहा। ठगी का शिकार होने का आभास होने पर मामले की शिकायत मोहदापारा थाना में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जुर्म दर्ज छानबीन प्रारंभ कर दी है।