नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। संक्रमितों की संख्या 24 लाख के करीब पहुंच गई है। संक्रमण के बढ़ते इस दौर में रामजन्मभूमि ट्रस्ट के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। बताया जा रहा है कि महंत नृत्य गोपालदास को इलाज के लिए जल्द ही मथुरा से लाकर मेदांता में भर्ती कराया जाएगा।
बता दे कि 5 अगस्त को अयोध्या में हुए राम मंदिर के भूमि पूजन के वक्त पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम योगी के साथ महंत नृत्य गोपाल दासमंच पर मौजूद थे। राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम के मंच पर सिर्फ चार मेहमान मौजूद थे. पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा मंच पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे।