रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ की एक शराब दुकान में लूट की वारदात होने की खबर आई है। घटना गुरुवार की तड़के की है। लूटेरे दुकान में लगे कैश बाक्स को उखाड कर ले गए हैं। जिसमें लगभग 10 लाख रुपये की नगदी होने की जानकारी सामने आई है।
मामला आरंग के ग्राम कुल्लू की है। गुरुवार की बताया जा रहा है कि तड़के 3 से 4 के बीच की है। दुकान में मौजूद 2 गार्ड सो रहे थे। इसी दौरान 3 आरोपी मौके पर पहुंचे और गार्डों से मारपीट की। जिसके बाद तीनों दुकान में लगे कैश बाक्स को उखाड कर साथ ले गए। गार्डों की मौजूदगी में हुई इस लूट की वारदात की पड़ताल पुलिस बारीकी से कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किए जाने का दावा पुलिस का है।