रायपुर(छत्तीसगढ़)। राजधानी रायपुर एम्स में दाखिल एक वृद्ध ने तीसरी मंजिल से कूद कर जान दे दी। मृतक बुधारू साहू (65 वर्ष) कोरोना संक्रमित था, जिसे इलाज के लिए दाखिल कराया गया था। मामले की जांच पुलिस कर रही है। वहीं मृतक के परिजनों व पुलिस के बयानों में विरोधाभास होने से मामला उलझ गया है।
ग्रामीण एएसपी तारकेश्वर पटेल के अनुसार एम्स में इलाजरत बुधारू साहू ने रात 2 बजे तीसरी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। एएसपी ने दावा किया है कि बुधारू का मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था। इसलिए उसका मानसिक उपचार भी किया जा रहा था।
वहीं परिवार के लोगों पुलिस के इस दावे को सिरे से खारिज कर रहे हैं। मृतक के परिजनों का कहना है कि वह पूरी तरह से स्वस्थ्य था, उसे कोई दिमागी बीमारी नहीं था। साथ ही परिजनों ने अस्पताल प्रशासन की तरफ से रात की घटना को सुबह देने पर भी सवाल उठाया है।
परिजनों के मुताबिक मरीज को शुगर की समस्या थी, जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया था। वहां की गई जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद 7 अगस्त को उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था। एम्स लाने के बाद परिजनों की मृतक से कोई बात भी नहीं हुई थी।