दुर्ग जिले में कोरोना विस्फोट, मंगलवार को 90 लोगों के संक्रमित होने की हुई पुष्टि

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। देर शाम तक 90 लोगों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
कोरोना संक्रमण से प्रभावितों में दो पुरुष और एक महिला वैशाली नगर भिलाई से, दो महिलाएं कैंप 1 से, एक पुरुष सेक्टर 5 भिलाई से,एक महिला शिवपारा बजरंग नगर  से, एक महिला लक्ष्मी मार्केट सुपेला से, एक महिला वार्ड क्रमांक 24 कैंप 2 मिलन चौक पावर हाउस से, एक महिला बोरसी दुर्ग से, एक महिला कैंप 2 रोड 18 से, एक पुरूष सदर बाजार वार्ड क्रमांक 32 दुर्ग से, एक पुरुष मुखर्जी नगर से, एक पुरुष कैंप 2 हनुमान मंदिर से, एक पुरुष सेक्टर 2 भिलाई से, एक पुरुष सेक्टर 3 भिलाई से, छह पुरुष नगर निगम जोन 4 खुर्सीपार से, एक पुरुष सेक्टर 8 ए मार्केट से, एक महिला तालपुरी बी ब्लॉक से , दो पुरुष सेक्टर 2 स्ट्रीट 9 भिलाई से, एक पुरुष वार्ड  क्रमांक 4 जामुल से, एक महिला खुर्सीपार ज़ोन 2 से, चार महिलाएं और दो पुरुष कैंप 1 भिलाई से, एक पुरुष अहिवारा वार्ड क्रमांक 7 से, एक पुरुष ब्लॉक धमधा से, 1 पुरूष सेक्टर 7 भिलाई से, एक पुरुष स्मृति नगर भिलाई से, एक महिला कैंप 2 गांधी चौक से, एक पुरुष सेक्टर 7 भिलाई से,एक पुरुष स्मृति नगर भिलाई से एक महिला वार्ड क्रमांक 55 पुलगांव दुर्ग से, तीन पुरुष  और दो महिलाएं वैशाली नगर भिलाई से, एक पुरुष बैकुंठ धाम से, एक पुरुष सुपेला भिलाई से,एक पुरुष दीपक नगर दुर्ग से, एक पुरुष सिकोला दुर्ग से, एक पुरुष सेक्टर 3 से, एक पुरुष और दो महिलाएं पाटन, दो पुरुष और एक महिला पेड क़वारन्टीन से, एक पुरुष बटालियन अमलेश्वर से, एक महिला कैलाश नगर भिलाई से एवं जिले के दूसरे भागों से शामिल है।