दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच दुर्ग निगम महापौर धीरज बाकलीवाल भी संक्रमण की चपेट में आ गए है। प्रारंभिक तौर पर कराई गई जांच में उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इस रिपोर्ट के आने के बाद महापौर बाकलीवाल होम क्वॉरेंटाईन हो गए हैं। उन्होंने व आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर पिछले 15 दिनों में महापौर के संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों से कोरोना जांच कराने की अपील की है।
