कृष्णा पब्लिक स्कूल प्रबंधन को घेरा पालकों ने, लगाया मनमानी फीस वसूलने का आरोप

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कृष्णा पब्लिक स्कूल के खिलाफ पालकों का गुस्सा फूटा है। पालक स्कूल प्रबंधन द्वारा फीस वसूली को के लिए की जा रही मनमानी को लेकर गुस्से में थे। इस मुद्दे को लेकर सैकड़ा भर पालकों द्वारा आज सोमवार को पुलगांव स्थित स्कूल की शाखा का घेराव किया। घेराव के दौरान पालक स्कूल द्वारा फीस वसूली को लेकर जारी नोटिस को लेकर आपत्ति जाहिर कर रहे थे।

पालकों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा ट्यूशन फीस के नाम पर मनमानी वसूली की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्कूल प्रभंधन द्वारा फीस वसूली को लेकर जारी नोटिस में कक्षावार स्लैब बनाया गया है। जिसमें अन्य सभी मदों को जोड़कर ट्यूशन फीस का उल्लेख किया गया है। जिसके कारण वास्तिविक ट्यूशन फीस की राशि से मांगी जा रही रकम काफी अधिक है। पालकों ने घेराव कर स्कूल प्रबंधन से स्कूल बंद रखे जाने की अवधि तक आधी फीस लिए जाने की मांग की है। जिस पर प्रबंधन सहमत नजर नहीं आ रहा है। इस मुद्दे को लेकर पालक जल्द ही कलेक्टर मुलाकात कर अपनी मांग को रखेगें।

नहीं हो रही ऑनलाइन पढ़ाई
पालकों ने बताया कि स्कूल बंद की अवधि में स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर बच्चों को विडियों और पीड़ीएफ भेजा जा रहा है। जिसके चलते बच्चों को पढ़ाई में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद प्रबंधन मनमानी फीस वसूलने पर आमदा है।