मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना से संवरेंगी शहर की प्रकाश व्यवस्था, महापौर बाकलीवाल ने की पहल

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। विधायक अरुण वोरा के मंशा के अनुरुप शहर के चौक-चौराहों सहित वार्डो में मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना के तहत् प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। महापौर धीरज बाकलीवाल के मार्गदर्शन में निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा कार्यपालन अभियंता छ.ग. विद्युत वितरण कंपनी दुर्ग को पत्र भेजा गया है। महापौर बाकलीवाल द्वारा इस संबंध में विद्युत मंडल और निगम अधिकारियों की बैठक लेकर विद्युत पोल और ट्रांसफार्मरों को शिफ्टींग करने और नया पोल लगाये जाने के निर्देश दिये थे। वहीं महापौर के निर्देशानुसार निगम अधिकारियों ने वार्डो में सर्वे कर सूची तैयार की गई। जिसे विद्युत विभाग भेजा गया है ।


महापौर धीरज बाकलीवाल ने बताया शहर का विस्तार होने के साथ ही सड़क का चैड़ीकरण और नालियों का निर्माण हो जाने से बहुत से वार्डो में नया पोल लगाने के साथ ही पुराने पोल को किनारे शिफ्ट करने की आवश्यकता है। जिसे देखते हुये निगम द्वारा सर्वे कराकर सूची तैयार कर ली गई है। उन्होनें बताया सर्वे अनुसार ग्रीन चैक, पोटिया चैक, एसपी बंगला रोड में दुर्गावती चैक से दादा-दादी पार्क टर्निंग तक एच टी और एल टी पोलों फुटपाथ के पीछे तक हटाने का कार्य किया जावेगा । इसके अलावा राजेन्द्र पार्क चौक से ग्रीन चौक तक, गंजपारा चौक से मोगली गेट से नयापारा रोड तिराहा तक, सिंधिया नगर में 80 फीट रोड में, बोरसी चौक से हाउसिंग बोर्ड रेल्वे क्रासिंग होते हुए रुआबांधा तक डिवाईडर बनाकर दोनों ओर 7 मीटर रोड एवं 2 मीटर फुटपाथ के पीछे तक पोल और ट्रांसफार्मर को शिफ्ट किया जावेगा। ताकि आवागमन में आम जनता को कोई परेशानी ना हो ।  
उन्होनें बताया बेहतर प्रकाश व्यवस्था के तहत् तितुरडीह नहर पार रोड से उरला जाने वाले रोड, चण्डी चौक से उरला जाने वाली रोड, चण्डी चौक से नयापारा बघेरा तक, शिक्षक नगर से लुचकी पारा चौक तक, श्रीशिवम के बाजू से हरनाबांधा मुक्तिधाम रोड, हरनाबांधा मुक्तिधाम से शंकर नगर बुद्ध बिहार होते हुये गुलाटी नर्सिंग होम रोड, संतोषी मंदिर से गिरधारी नगर जाने वाली रोड, अग्रसेन चौक से आई.एमए. चौक रोडर्, आइ.एमए. चौक से पुराना रेल्वे क्रासिंग तक, आईएमए चौक से ग्रीन चौक तक, स्वरुप टाकीज के बाजू से जाने वाली रोड, करहीडीह मेन रोड, शिक्षक नगर जैन बालमंदिर के पीछे वाली रोड, तितुरडीह हड्डी गोदाम, सूर्या होटल से भगत सिंह स्कूल तक की रोड,  नयापारा से डोगिंया तालाब बघेरा जाने वाली रोड में स्थित पोलों को सड़क किनारे शिफ्ट किया जाएगा।

You cannot copy content of this page