श्रीराम मंदिर भूमिपूजन, उत्साहित कलाकारों ने चित्रकारी कर सजाया मंदिरों को, देखें विडियो…

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन से उत्साहित छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ के कलाकारों ने शिवनाथ नदी महमरा घाट के मंदिरों को रंग-रोगन और चित्रकारी कर सजाया। भगवान श्री राम मंदिर को रंग-रंोगन कर आईल पेटिंग से कई चित्रकारी कर आकर्षक रूप से सजाया गया। चित्रकारी के साथ रंगबिरंगी रंगोली द्वारा कई डिजाइनें व भव्य रूप से भगवान श्री रामजी का चित्र मंदिर के आंगन में बनाया गया।  प्रेरणास्रोत स्वास्थ्य, स्वच्छता व पौदेरोपण के कई संदेश लिखे गए। वहीं शाम को मंदिरों व घाटों में 1100 दीपक जलाकर सुसज्जित किया गया। इस दौरान रामभक्तों ने आतिशबाजी भी की।

सुबह भगवान श्री रामजी की पूजा अर्चना कर विश्व शांति व जनजीवन को बीमारियों से मुक्त रखने की कामना की गई। एक दिन पहले शहर के कुछ मुख्य स्थलों को कलाकारों द्वारा शहर को प्रेरणादायक सौन्दरीयकरण अपनी कला के माध्यम से करने का संकल्प लिया गया। प्रारंभ में पुराना बस स्टैंड, कोतवाली पुलिस थाना दुर्ग के 200 फीट की लंबी दीवार में छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ के कलाकारों द्वारा कोरोना महामारी बीमारी से बचाव सुरक्षित रहने का संदेश दिया गया। भगवान् श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण की भूमि पूजन शिवनाथ नदी महमरा घाट के मंदिर के आयोजन में मुख्य रूप से प्रदेशाध्यक्ष परम यादव, जिलाध्यक्ष देवानंद साहू, भगत राजपूत, प्रवीण वासनिक, घनश्याम साहू, महेश राव, रमण गौतम, बाबा सिन्हा, उपेन्द्र जंघेल, गौतम यादव मौजूद थे।

You cannot copy content of this page