दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मोहन नगर पुलिस द्वारा गांजा विक्रय के अवैध कारोबार का खुलासा किया गया है। इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। वहीं उसका साथी मौके से फरार होने में सफल रहा। आरोपी युवक के कब्जें से 2.016 किलो गांजा बरामद किया गया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि कैलाश नगर में अवैध गांजा की बिक्री का कारोबार किया जा रहा। जानकारी के आधार पर एएसपी (सिटी) रोहित झा व सीएसपी विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में पुलिस बल द्वारा कैलाश नगर में देवांगन होटल के पास घेराबंदी की गई। इस घेराबंदी में तितुरडीह निवासी पवन सिन्हा उर्फ शक्ति (26 वर्ष) पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जबकि उसका साथी कैलाश नगर निवासी विजय वर्मा उर्फ पप्पू मौके फरार हो गया। आरोपी शक्ति के कब्जें से पैकेट में रखा 2.016 किलोग्राम गांजा के साथ विक्रय की राशि 200 रुपए बरामद किए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 20 (ख), 27 (क) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई में मोहन नगर पुलिस के एएसआई एन. के. भदौरिया, किरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल वीरेंद्र यादव, प्रदीप सिंह, फारूख खान, मनीष अग्निहोत्री की विशेष भूमिका रही।