पसरा व्यापारियों पर सख्ती पड़ी भारी, महापौर ने दुर्गेश गुप्ता को हटाया बाजार विभाग के प्रभार से

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। चौक-चौराहों पर पसरा लगाकर व्यापार करने वालों के खिलाफ सख्ती करना बाजार विभाग प्रभारी दुर्गेश गुप्ता को भारी पड़ी है। बैठक में एमआईसी सदस्यों की नाराजगी के बाद गुप्ता को बाजार विभाग से हटा दिया गया। करीब दो माह पहले भी गुप्ता को बाजार विभाग से हटाया गया था, लेकिन महीनेभर बाद ही दोबारा उन्हें प्रभार दे दिया गया था।
निगम प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान बाजार में पसरा लगाने और सोशल डिस्टेसिंग व मास्क के नियम के पालन को लेकर बाजार विभाग प्रभारी लगातार व्यवसायियों पर दबाव बना रहे थे। इस दौरान पसरा हटाने और जुर्माने को लेकर कई बार उनका व्यवसायियों से विवाद भी हुआ था। बताया जा रहा है कि व्यवसायियों ने इसकी शिकायत कर एमआईसी मेम्बरों के सामने नाराजगी जाहिर की थी। मंगलवार को महापौर धीरज बाकलीवाल के समक्ष एमआईसी मेम्बरों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई। इसके बाद गुप्ता को हटाने के निर्देश दिए गए। बैठक में आयुक्त इंद्रजीत बर्मन, लोककर्म प्रभारी अब्दुल गनी, राजस्व प्रभारी ऋषभ जैन, जलकार्य प्रभारी संजय कोहले, वित्त प्रभारी दीपक साहू, शिक्षा प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया, स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर, महिला एवं बाल विकास प्रभारी जमुना साहू, पर्यावरण प्रभारी सत्यवती वर्मा, संस्कृति एवं पर्यटन प्रभारी अनूप चंदानिया, गरीबी उपशमन प्रभारी शंकर सिंह ठाकुर मौजूद थे।
थान सिंह को दिया गया प्रभार
महापौर के निर्देश पर कमिश्नर इंद्रजीत बर्मन ने गुप्ता को तत्काल बाजार विभाग से हटाने के निर्देश दे दिए। इसके साथ ही उन्होंने थानसिंह यादव को दोबारा बाजार विभाग का प्रभार सौंपा गया है। पूर्व में थानसिंह को बिना कोई कारण बताए एक माह के भीतर हटा दिया गया था। दुर्गेश गुप्ता अब केवल स्वास्थ्य विभाग का कामकाज देखेंगे।

You cannot copy content of this page