सुशांत सिंह केस : जांच करने गई पटना पुलिस मुंबई में हुई अंडरग्राउंड, क्वारंटाइन होने का भय

मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले की जांच करने गई पटना पुलिस दल (एसआईटी) को क्वारेंटाइन किए जाने का भय सता रहा है। जिसके चलते एसआईटी के सदस्य अंडरग्राउंड हो गए हैं।
पटना के एसपी सिटी विनय तिवारी के क्वारंटाइन किए जाने के बाद अब वहां मौजूद एसआईटी को बीएमसी के लोग ढूढ़ रहे हैं। इस कारण सोमवार को एसआईटी कुछ देर तक काम करने के बाद ‘अंडरग्राउंड’ हो गई। एसआईटी को जानबूझकर परेशान करने के लिये ऐसा किया जा रहा था। आरोप है कि मुंबई पुलिस के इशारे पर ये सबकुछ हो रहा है ताकि पटना पुलिस अपनी जांच पूरी न करे सके।
बताया जा रहा है कि दोपहर के एक बजे पटना पुलिस की टीम को जानकारी मिली कि बीएमसी के लोग सभी अफसरों को तलाश रहे हैं। उनका पता पूछा जा रहा है। कई जगहों पर बीएमसी के लोगों ने पटना पुलिस के कर्मियों की तलाश भी की, लेकिन जब वे नहीं मिले तो बीएमसी के लोग वापस चले गये। 
आईपीएस को क्वारंटाइन करने पर बिहार सीएम ने जताई नाराजगी 
जांच करने गए पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी को वहां पर रविवार की रात जबरन क्वारंटाइन किये जाने से बिहार और महाराष्ट्र के बीच विवाद बढ़ गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को इस घटना पर नाराजगी जतायी है। उन्होंने कहा कि सिटी एसपी को क्वारंटाइन करना ठीक नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे सरकार की तरफ से डीजीपी ने पूरी सूचना दी है। बिहार के डीजीपी खुद भी वहां के डीजीपी से बात करेंगे।

You cannot copy content of this page