आपदा को बदल रहे थे अवसर में, पुलिस ने दी दबिश, 8 जुआरी पकड़ाए, 1 लाख जब्त

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। ट्विन सिटी में चल रहे जुआ के अवैध कारोबार पर रोक लगाने पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर जारी अभियान को एक और सफलता हासिल हुई है। एएसपी रोहित झा व सीएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस ने दबिश देकर होटल में चल रहे जुआ के अड्डे का खुलासा किया है। इस दबिश में पुलिस ने आठ जुआरियों से 1 लाख 10 हजार 400 रु. की नगदी व ताश की पत्ती जब्त की है। मामले में आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
जुआ का यह अड्डा धमधा नाका ओव्हर ब्रिज के पास स्थित होटल सूर्या के कमरा नंबर 208 में संचालित किया जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा यहां दबिश दी गई। इस दबिश में मौके पर जीत हार का दांव लगाते 8 जुआरी रंगेहाथ पुलिस के हत्थे चढ़े। आरोपियों द्वारा जुआ की फड में लगाए गए 1 लाख 10 हजार रु. बरामद किए गए। पुलिस की गिरफ्त में आए आनंद गोयल (46 वर्ष, कादम्बरी नगर), कल्याण बंसोड़ (43 साल, पोलसाय पारा), श्याम राव (55 वर्ष, स्टेशन रोड गुरूद्वारा के सामने), राहूल जैन (34 वर्ष, पोलसाय पारा), खेमलाल साहू (50 वर्ष, स्मृति नगर), अभिषेक जैन (36 वर्ष, साकेत कालोनी), अरूण अग्रवाल (34 वर्ष, कुआं चौक मोहन नगर), बलवीर सिंग (50 वर्ष, संतराबाडी) के खिलाफ जुआ एक्ट 3,4 के तहत कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में डीएसपी (परिवीक्षाधीन) विजय सिंह राजपूत, मोहन नगर टीआई नरेश पटेल के साथ मोहनगर के एएसआई विनोद सिंह, हेड कांस्टेबल संतोष मिश्रा, राजेन्द्र वानखेडे, कांस्टेबल जावेद खान, अनुज राय, ओमप्रकाश देशमुख, राजेन्द्र वर्मा टीम में शामिल थे।